Pyar bhari shayari in hindi


Pyar Bhari Shayari

pyar bhari shayari,romantic pyar bhari shayari,pyar bhari shayari in hindi,shayari pyar bhari,pyar bhari shayari hindi,pyar bhari shayari in hindi for boyfriend,प्यार भरी शायरी.

 Pyar bhari shayari in hindi:-  हेल्लो दोस्तों आज हम 

आपके साथ प्यार भरी शायरी हिंदी में और प्यार भरी शायरी 2022 साझा करने जा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हमेशा की तरहआपको हमारा आज का पोस्ट भी बहुत पसंद आयेगा। दोस्तों प्यार भरी शायरियाँ हमारा प्यार हमारे साथी के साथ साझा करने का बड़ा ही उत्तम तरीका हैं। आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या जीवनसंगिनी को इन शायरियों के माध्यम से अपना प्यार ज़ाहिर कर सकते हो और यक़ीन मानिये दोस्तों इसका बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं क्यों की कुछ चीज़े बोलने की तुलना लिखने में ज्यादा प्रभाव करती हैं। जहाँ तक हमारा मानना हैं हमको अपने साथी से अपना प्यार ज़ाहिर करने के हर तरीके को एक बार जरूर अपनाना चाहिये क्या पता किसको कौनसा तरीका अच्छा लग जाये।

Pyar bhari shayari in hindi - 2022


Pyar bhari shayari for girlfriend

Pyar kitna jaroori hai tumko pakar jana maine,
Apni zindagi me tumko hi apna khuda mana maine,
Bahut anmol hai wo bhaav jo tumko dekhkar aate hai
Bhagwaan se har janm me sirf tumko hi hai pana maine.

Pyar bhari shayari for girlfriend in english


प्यार कितना जरूरी हैं तुमको पाकर जाना मैंने,
अपनी ज़िन्दगी में तुमको ही अपना ख़ुदा माना मैंने,
बहुत अनमोल हैं वो भाव जो तुमको देखकर आते हैं
भगवान् से हर जन्म में सिर्फ तुमको ही हैं पाना मैंने।"

Pyar bhari shayari for gf

Pyar bhari shayari in hindi - 2022



Pyar bhari shayari for gf in english


Jaanwar ko insaan bana diya tumne apna pyar dekar,
Zindagi khushiyon se bhar di tumne mere saare gum lekar,
Pyar agar saccha ho to zindagi jannat se kam nahi
Mujhe apna bana liya tumne sirf mere dil ko chukar.


Pyar bhari shayari for gf in hindi

Jaanwar ko insaan bana diya tumne apna pyar dekar,
Zindagi khushiyon se bhar di tumne mere saare gum lekar,
Pyar agar saccha ho to zindagi jannat se kam nahi
Mujhe apna bana liya tumne sirf mere dil ko chukar.

जानवर को इंसान बना दिया तुमने अपना प्यार देकर,
ज़िन्दगी खुशियों से भर दी तुमने मेरे सारे ग़म लेकर,
प्यार अगर सच्चा हो तो ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं
मुझे अपना बना लिया तुमने सिर्फ़ मेरे दिल को छूकर

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास है जिंदगी।

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

Pyar Shayari 🌹

“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”

“हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.”

Pyar Bhari Shayari 💜

“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”

Pyar bhari shayari in hindi - 2022



Pyar Bhari Shayari 💦

“दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.”

“उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा.”

“वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे,
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.”

सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे ,बेताब कर गए हे आपके नज़ारे ,चलो बेगाना करके इस जहाँ को ,बन जाओ ना तुम हमदम हमारे.


💖 Pyar Bhari Shayari 💖

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

 Pyar Bhari Shayari 💖

आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।

प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है,
पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।

ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,

ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना,

कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,

तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले,
शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा।

हमारी ज़िंदगी तो कब की बिखर गयी,
हसरते सारी दिल में ही मर गयी,
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में,
हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी।

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये,
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता।

कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए

मोहब्बत उसको मिलती हे जिनका नसीब होता हे,
बहुत कम हांथो मे ये मोहब्बत की लकीर होती हे,
कभी कोई अपनी मोहब्बत से ना बिछड़े,
कसम से ऐसे हालत मे बहुत तक़लीफ़ होती हे।

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते।

पास आओ एक अल्फ़ाज़ सुन लो
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो

मोहब्बत करो तो इतनी शिद्दत से करो
अगर वो छोड़ भी जाये तो किसी और ना हो

जैसे कोई छोड़ नहीं सकता अपना मजहब
ऐसे ही अकीदा रखते है तेरे प्यार में

Tere Hushn Pe Kurbaan Ho Jaau
Teri Baho Me Bejaan Ho Jaau
Aesi Nzakat Hai Teri Surat Ki
Ki Mai Tera Gulaam Ho Jaau

तेरे हुश्न पे कुर्बान हो जाऊ
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ
ऐसी नज़ाक़त है तेरी सूरत की
की मै तेरा गुलाम हो जाऊ

पहली ख्वाहिश की बात रहने दो
तुम मेरी आखिरी तमन्ना हो

जिनको मिलते है अच्छे हमसफर
उनकी ज़िन्दगी ही जन्नत बन जाती है


Shaq Na Kar Meri Mohabbat Par
Main Khwab Bun Leta Hoon Tute Dhago Ko Jor Kar
शक न कर मेरी मोहब्बत पर
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागे को जोड़ कर


Pyar bhari shayari in hindi Pyar bhari shayari in hindi Reviewed by Shayari Red FM- By Amrit Anand Singh on January 11, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.