Dard Bhari Shayari In Hindi-2020

Shayari in today era is one of the trending topic on internet. Specially Shayari is easiest way to express our emotions before our lovely ones. Shayari Red FM provides you Dard Bhari Shayari In Hindi, Dard Bhari Shayari, Shayari Dard Bhari 2020, Dard Bhari Shayari for Girlfriend. Hope you all like these Shayari and like us by support and share to your lovely ones...

Dard Bhari Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi-2020
Dard Bhari Shayari In Hindi-2020


Jo najar🥺 se gujar Jaya krte Hain,
Wo sitare aksar tut Jaya krte hain
Kuch log dard ko byaa hone nhi dete,
Bas chup chap bikhar Jaya krte Hain 💔

जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

😌💑💘साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती, दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती, अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त, कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती। ?😌💑💘

😌💑💘मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है, लेकिन किसी को टूट कर चाहना, वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है.😌💑💘

😌💑💘ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना, मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना, तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल, और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना।😌💑💘

😌💑💘जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो, खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो, जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे, कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो।😌💑💘

😌💑💘जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो😌💑💘

😌💑💘मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं😌💑💘

😌💑💘मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा😌💑💘

😌💑💘बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती, लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती, कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम, कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।😌💑💘

😌💑💘इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।😌💑💘

😌💑💘तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं, आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं, पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर, तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।😌💑💘

😌💑💘उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी😌💑💘

😌💑💘इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं😌💑💘

जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया😌💑💘

😌💑💘हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है😌💑💘

😌💑💘ज़िन्दगी की भीड़ में अकेले रहे गए, उसकी जुदाई में आँसुओ के दरिया बह गए, अब हमें कौन चुप कराने वाला है, जो चुपाते थे वही रोने को कहे गए।😌💑💘

😌💑💘कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई😌💑💘

😌💑💘ये ज़िंदगी हमे भी बहुत प्यारी है, लेकिन फिर क्यों ऐसा लगता है, के तेरे विन ये हमारी नही है।😌💑💘

😌💑💘इस दुनिया मे जरूरी नहीं जिसे तुम चाहो वो तुम्हारा हो, जीने के लिए तुम्हें उसी का सहारा हो, कश्तियाँ टूट जाया करती हैं, ज़रूरी तो नही होता कि हर कश्ती को किनारे का सहारा हो।😌💑💘

😌💑💘ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है, ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है, मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ, ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है।😌💑💘

😌💑💘किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती, क्यूंकि जो दिल में होता है वो कभी किस्मत में नहीं होता है.😌💑💘

😌💑💘सनम बेवफा है, ये वक्त बेवफा है, हम शिकवा करें भी तो किस्से, कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है।😌💑💘

😌💑💘एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके, वो तो चला गया बातें अजीब करके, तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं, खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके।😌💑💘

DARD BHARI SHAYARI FOR GIRLFRIEND

😌💑💘कभी बहुत थे हमारे भी चाहने वाले, और एक दिन इश्क हुआ और हम लावारिश हो गए.😌💑💘


😌💑💘न जाने क्या कमी है मुझमे, और न जाने क्या खूबी है उसमे, वो मुझे याद नहीं करती और मैं उसे भुला नहीं पाता.😌💑💘

😍😍💑😊😍जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो😍😍💑😊😍

😍😍💑😊😍कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई😍😍💑😊😍

😍😍💑😊😍बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी😍😍💑😊😍
.
😍😍💑😊😍चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगी नहीं😍😍💑😊😍

😍😍💑😊😍अब न करूंगा अपने दर्द को बयाँ जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना😍😍💑😊😍

😍😍💑😊😍बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहु मैं, मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है😍😍💑😊😍

😍😍💑😊😍इरादा क़त्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर सांस पर मौत लिख दी 😍😍💑😊😍

😍😍💑😊😍जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया😍😍💑😊😍

Dil Ko Aisa Dard Mila... Jiski Dawa Nahi,
Phir Bhi Khush Hun Mujhe Us Se Koi Shikwa Nahi,
Aur Kitne Ashq Bahaun Ab Us Ke Liye,
Jisko Khuda Ne Meri Kismat Main Likha Hi Nahi.

दिल को ऐसा दर्द मिला... जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं।

Jisko chaha humne usi ne hume toda hai,
Apne shok ke liye humse usne dil joda hai,
Kya milta hai logon ko kisi ke jajbato ko kuchalne se,
Dena hai to maut de do hame ye dard to bahut thoda hai.

जिसको चाहा हमने उसी ने हमें तोड़ा हैं,
अपने शौक के लिए हमसे उसने दिल जोड़ा हैं,
क्या मिलता हैं लोगों को किसी के जज़्बातों को कुचलने से
देना हैं तो मौत दे दो हमे ये दर्द तो बहुत थोड़ा हैं।

Dard jo usne diya hai ushe kabhi bhula na payenge,
Usko uski galti ka ahsaas jaroor dilayenge,
Chahte to uski hasti hi mita dete hum
Kitna pyar karte the usko ye ushe jaroor dikhayenge.

दर्द जो उसने दिया हैं उसे कभी भूला ना पाएंगे,
उसको उसकी गलती का अहसास जरूर दिलाएंगे,
चाहते तो उसकी हस्ती ही मिटा देते हम
कितना प्यार करते थे उसको ये उसे जरूर दिखाएंगे।"

Khuda se ek hi shikayat hum har baar karte hai,
Pyar karne wale hi khud ko barbaad kyu karte hai.

ख़ुदा से एक ही शिकायत हम हर बार करते हैं,
प्यार करने वाले ही खुद को बर्बाद क्यों करते हैं।"








Dard Bhari Shayari In Hindi-2020 Dard Bhari Shayari In Hindi-2020 Reviewed by Shayari Red FM- By Amrit Anand Singh on November 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.